September 19, 2024 9:29 pm

डॉ. मोहन भागवत ने कहा-” हमने प्रार्थना में कहा यह हिंदू राष्ट्र है, हिंदू समाज इसका उत्तरदायी है, इस देश का कर्ताधर्ता और पालनहार है, इसलिए यह हिंदू राष्ट्र है

सोशल संवाद /डेस्क : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार (16 सितंबर) को अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सरसंघचालक ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया। डॉ. मोहन भागवत ने कहा-” हमने प्रार्थना में कहा यह हिंदू राष्ट्र है, हिंदू समाज इसका उत्तरदायी है। इस राष्ट्र का कुछ अच्छा या बुरा होता है तो कीर्ति और दोष दोनों हिंदू समाज पर आते हैं, क्योंकि हिंदू ही इस देश का कर्ताधर्ता और पालनहार है, इसलिए यह हिंदू राष्ट्र है।”

सबके प्रति सद्भावना रखता है हिन्दू धर्म

सरसंघचालक ने कहा कि हमें समर्थ बनना है, इसके लिए पूरे समाज को योग्य बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं, यह वास्तव में मानव धर्म है। विश्व धर्म है और सबके कल्याण की कामना लेकर चलता है। हिंदू मतलब विश्व का सबसे उदारतम मानव, जो सब कुछ स्वीकार करता है। सबके प्रति सद्भावना रखता है। यह मूल्य जिनके हैं, यह संस्कृति जिनकी है। वह सब हिंदू है।

सरसंघचालक ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया

मोहन भागवत ने कहा कि हम अपने धर्म को भूलकर स्वार्थ के अधीन हो गए, इसलिए छुआछूत चला। ऊंच-नीच का भाव बढ़ा। हमें इस भाव को पूरी तरह मिटा देना है। जहां संघ का काम प्रभावी है। संघ की शक्ति है, वहां कम से कम मंदिर, पानी, श्मशान सब हिंदुओं के लिए खुले होंगे। यह काम समाज का मन बदलते हुए करना है।

उन्होंने स्वयंसेवकों से सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुब प्रबोधन, स्व का भाव और नागरिक अनुशासन इन पांच विषयों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। डॉ. भागवत ने कहा कि भारत में भी परिवार के संस्कारों को खतरा है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग से नई पीढ़ी बहुत तेजी से अपने संस्कार भूल रही है। इसलिए सप्ताह में एक बार निश्चित समय पर अपने कुटुंब के सब लोगों को एक साथ बैठकर भजन पूजन करना। उसके बाद घर में बनाया हुआ भोजन साथ में करना। समाज के लिए भी कुछ ना कुछ करने की योजना करना। अपने घर के अंदर भाषा, भूषा, भवन, भ्रमण और भोजन अपना होना चाहिए।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक राजस्थान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी