सोशल संवाद / रांची : झारखण्ड में नए DGP की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा यूपीएससी के पास चार IPS अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पैनल में इन IPS अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं- प्रशांत सिंह, अनिल पालटा, आरके मल्लिक और अनुराग गुप्ता। इनमें शामिल IPS आरके मल्लिक जनवरी, 2025 में ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसे लेकर पिछले महीने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 1989 बैच के अजय कुमार, 1990 बैच के अनिल पालटा व अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के आरके मल्लिक व प्रशांत सिंह, 1993 बैच के एमएस भाटिया, 1994 बैच के संपत मीणा व तदाशा मिश्रा और 1995 बैच के संजय आनंद राव लाठकर से बॉयोडाटा मांगा गया था।
आपको जानकारी होगी कि DGP का कार्यकाल दो सालों का होता है। वर्तमान में झारखंड के प्रभारी DGP 1990 बैच के IPS अधिकारी अनुराग गुप्ता हैं। DGP के सेवानिवृत्त होने के तीन महीने पहले राज्य सरकार नए DGP की नियुक्ति के लिए IPS अधिकारियों का नाम, कार्यकाल और छवि यूपीएससी को भेजती है।