December 22, 2024 9:00 pm

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश नाकाम, धनबाद में पकड़े गये 2 आरोपी, 21 अभ्यर्थियों की सूची भी मिली

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश नाकाम

सोशल संवाद / डेस्क : जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों पर परीक्षा को प्रभावित करने की साजिश का आरोप लगा है। लोहरदगा SP की सूचना पर धनबाद पुलिस को ये सफलता मिली है। मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने जेएसएससी परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 21 अभ्यर्थियों की सूची भी मिली है। साथ ही खाली चेक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी पुलिस के हाथ लगे हैं।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील ने कलिंगानगर में भारत के सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस का उद्घाटन किया

इस बाबत धनबाद SSP एचपी जनार्दन ने बताया कि लोहरदगा SP की ओर से सूचना मिली थी कि धनबाद में कुछ युवक जेएसएससी परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश में हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने झरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 युवकों को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में से एक जहानाबाद का और दूसरा बोकारो के गोमिया का निवासी बताया गया है।

SSP ने मीडिया को जानकारी दी है कि दोनों युवकों के पास से 3 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 3 बैंकों के खाली बैंक चेक बरामद किए गए हैं।  साथ ही एक लिस्ट भी बरामद की गई है, जिसमें कुछ उम्मीदवारों के नाम और परीक्षा केंद्र का भी उल्लेख किया गया है। लिस्ट में कुल 21 लड़कों के नाम हैं। लोहरदगा SP को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। लोहरदगा पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर