November 23, 2024 1:49 am

वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा हटाने पर मचा हड़कंप, काशी के 14 मंदिरों से हटाई मूर्ति 

सोशल संवाद /डेस्क : उत्तर-प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान वाराणसी में साईं बाबा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय ब्राह्मण सभा के विरोध के बाद काशी के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अब तक काशी के 14 मंदिरों से साईं की मूर्ति हटा ली गई है। ऐसे में काशी के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का मंगलवार (1 अक्टूबर) को विरोध शुरू हो गया है। साईं प्रतिमा को मंदिर से हटाने का वीडियो सामने आने के बाद सपा एमएलसी ने इसे चुनावी स्टंट बताया है। सपा एमएलसी ने इसे महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित करने का चुनावी हथकंडा बताया है।

ऐसे में वहीं कुछ लोग ब्राह्मण सभा के इस फैसले का काफी विरोध भी कर रहे हैं। इस विरोध के चलते काशी के मंदिरों से प्रतिमा हटाए जाने पर हड़कंप भी मचा हुआ है। दरअसल, साईं बाबा की पूजा को प्रेत पूजा मानकर इसको सनातन विरोधी बताया जा रहा है, इसीलिए वाराणसी में ब्राह्मण सभा के लोग मूर्तियां हटा रहे हैं। जिसकी वजह से हाहाकार मचा हुआ है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल