सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की की अरविंद केजरीवाल एक दलित विरोधी सोच के नेता है और उनकी आम आदमी पार्टी में दलितों के लियें ना स्थान है ना सम्मान है। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की दलित विरोधी सोच के अरविंद केजरीवाल, आतिशी मार्लेना एवं शैली ओबेरॉय की सांठगांठ के कारण ही दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव एक बार फिर टल गया है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की आज समझ आता है आखिर क्यों केजरीवाल के तीनों दलित मंत्रियों राज कुमार आनंद, राजेन्द्रपाल गौतम एवं संदीप कुमार ने केजरीवाल की पार्टी छोड़ी होगी। तीनों ने पार्टी छोड़ते हुए केजरीवाल पर दलितों के अधिकारों की अवेहलना का अपनी अपनी तरह आरोप लगाया। कपूर ने कहा है की यह तय है की केजरीवाल का शैली ओबरॉय को महापौर चुनाव को लेकर लिखा पत्र एक छलावा था, अगर केजरीवाल चाहते हैं की दलित महापौर बने तो वह हिम्मत करके वर्तमान महापौर शैली ओबरॉय को बर्खास्त करें।