October 26, 2024 7:59 pm

घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

सोशल संवाद / डेस्क : मतदान करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य एवं अधिकार है। इसके लिए आपके पास वोटर ID कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक होता है। इसके साथ ही यह भी चेक करना होगा कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। आपको बता दे  चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनावों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान हर किसी को यह जानना रहता है कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह आप घर बैठे  कैसे पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : अब अंधा नहीं रहा कानून! न्याय की देवी की आंखों से हट गई है पट्टी; बदल गई है न्याय की देवी की प्रतिमा

वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का प्रोसेस काफी आसान है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और वोटर लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते  हैं।

वोटर लिस्ट (Voter List) में कैसे चेक कर करे अपना नाम

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Elections24.eci.gov.in सर्च करना होगा।
  • यहां सर्च योर नेम इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं।
  • आप Search by EPIC, Search by Details, Search by Mobile के ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट कर लें।
  • पहले ऑप्शन आनी Search by EPIC के ज़रिये वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने EPIC नंबर भरना होगा।
  • इसके बाद अपना स्टेट सेलेक्ट कर लें और कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक कर लें।
  • इस तरह बस कुछ सेकेंड में आपको अपना नाम और पोलिंग सेंटर से जुड़ी सारी डिटेल मिल जाएगी।

 EPIC Number से नाम कैसे चेक करें

वोटर लिस्ट में अपना नाम EPIC Number से चेक करने के लिए

  • आपको https://electoralsearch.eci.gov.in साइट पर विजिट करना है। यहां पर Search by Details के बाद दूसरा ऑप्शन Search by EPIC का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको नीचे एक पेज दिखाई देगा। यहां पहले अपनी भाषा को सलेक्ट कर लें।
  • फिर वोटर आईडी कार्ड पर मौजूद EPIC Number दर्ज करें और अपना स्टेट यानी राज्य सलेक्ट कर लें।
  • यहां पर कैप्चा कोड दर्ज करने बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन पर वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इसकी जानकारी मिल जाएगी।

वहीं, अगर आपको अपना EPIC नंबर याद नहीं है तो आप वोटर लिस्ट में अपना नाम और अन्य डिटेल को मोबाइल नंबर (Search by Mobile) के ज़रिये भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसके अलावा वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए Search by Details का भी ऑप्शन उपलब्ध है। इ़समें अपना नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ के अलावा मांगे गए सभी डिटेल को भरने के बाद आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर नज़र आएंगी।

SMS सेवा के जरिए चेक

अगर आपके पास EPIC नंबर है, तो आप इसे SMS के माध्यम से भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से “ECI <स्पेस> EPIC नंबर” लिखकर 1950 पर भेजना होगा। कुछ ही समय में आपको SMS के जरिए यह जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी