सोशल संवाद / डेस्क : आगामी झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2024 के मध्येनजर, टाटानगर रेलवे स्टेशन से नगद, मादक पदार्थ, अस्त्र – शास्त्र एवं बहुमूल्य सामानों के आवाजाही के रोकथाम हेतु सक्षम प्राधिकारी से आदेश मिलने के उपरांत दिनांक 26/27.10.24 को रात लगभग 11.30 बजे से अधिकारी एवं बल सदस्य, २००सु०.३०/ उड़नदस्ता दल चक्रधरपुर मंडल, अधिकारी एवं बल सदस्य २०. सु०. ब०/पोस्ट/टाटानगर, एवं CIB/TATA के द्वारा, राकेश मोहन निरीक्षक थाना प्रभारी २०० सु०.८०/पोस्ट / टाटानगर के सुपरविजन में रेलवे स्टेशन टाटानगर के गहती एवं गुप्त निगरानी में तैनात थे। गश्ती के क्रम में समय करीब सुबह 03.10 बजे गश्ती दल ने देखा की एक व्यक्ति अलग-अलग साइज के पार्सल पैकेट लेकर प्लेटफार्म संख्या 01 से, स्टेशन पर लगे सुरक्षा उपकरण एवं तैनात RPF कर्मी से बचते हुए बहार निकाल रहा है।
यह भी पढ़े : सुंडी समाज ने डा.अजय को किया सम्मानित, समर्थन का किया वादा
संदेह होने पर उसको VIP पार्किंग में रोक कर उससे पूछ ताछ किया गया जिसमे उसने कोई सही जवाब नहीं दिया। गहराई से पूछ ताछ करने पर उसने बताया की वह सोने चांदी के गहने, सिक्के एवं बहुमूल्य सामान लेकर आया है। नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम विवेकांनंद झा, उम्र 34 वर्ष, पिता गोपाल झा, पता गौशाला नाला रोड राजकुमारी अपार्टमेंट के पीछे, थाना- जुगसलाई, जिला- पूर्वी सिंहभूम झारखण्ड बताया। उक्त सोने-चांदी के कागजात / बिल नहीं दिखा पाया और उक्त सामानों का भविष्य में उपयोग भी नही बात सका। तब उस व्यक्ति को २०. सु०. ब०./पोस्ट/टाटानगर लाया गया और सभी सम्बंधित विभाग को सुचना दी गयी। तब उड़नदस्ता दल (FST) सहायक व्यय पर्यवेक्षक जुगसलाई विधान सभा, एवं पंजीकृत मूल्य आकलन अधिकारी आये एवं उक्त सभी के उपस्थिति में पार्सल पैकेटों को खोला गया जिसमे निम्नलिखित सामान मिले
1. सोना-1444.466 gm कीमत- 11411346/- रूपये
ii. चांदी 51000 gm, कीमत- 3182400/- रूपये
iii. प्लैटिनम-99.63 ग्राम, कीमत-277968/- रुपये
iv. हीरा-4.9 gm, कीमत 907900/- रूपये
कुल मूल्य-15779614/- रूपये (एक करोड़ संतावन लाख उन्नासी हजार छः सौ चौदह रूपये)
तथा उक्त सामानों को सही रख रखाव हेतु GRP/टाटानगर को सुपुर्द कर दिया गया।