November 23, 2024 11:39 pm

पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाईटेक कमल रथ से भाजपा ने शरू किया चुनावी प्रचार अभियान, विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा- भाजपा ही कर सकती है जमशेदपुर का विकास

हाईटेक कमल रथ से भाजपा ने शरू किया चुनावी प्रचार अभियान

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बड़ी जीत हेतु भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। एक ओर जहां कार्यकर्ता हर घरों में दस्तक दे रहे हैं, तो वहीं कमल रथ गीत-संगीत के साथ पार्टी के विजन बता लोगों को जागरूक करेंगे। शनिवार को भाजपा ने आगामी चुनावों के प्रचार को लेकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडल क्षेत्रों के लिए हाईटेक रथ (प्रचार वाहन) को उतारा। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय से जमशेदपुर पुर्वी के विस प्रभारी राकेश प्रसाद एवं प्रत्याशी पूर्णिमा साहू व अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से पार्टी का ध्वज दिखाकर रथ को रवाना किया। ये सभी प्रचार रथ मंडलों के सभी बूथों पर पहुँचकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धि एवं भाजपा के संदेशों व संकल्पों से आमजनों को अवगत कराएंगे।

यह भी पढ़े : बन्ना गुप्ता ने की गोवर्धन पूजा

प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने हेतु रथ के कई लक्ष्य हैं। जिनमें सभी बूथों तक पहुंचना प्रमुख है। कमल रथ में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय एवं राज्य के वरिष्ठ नेताओं के संग प्रत्याशी पूर्णिमा के साहू के आशीर्वाद एवं समर्थन की अपील करती हुई बड़ी तस्वीर लगी है। वाहनों पर साउंड सिस्टम एवं चौक-चौराहों पर सभाएं व जनता को संबोधित करने हेतु माइक और लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। चुनावी दृष्टिकोण से तैयार गानों में प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के जनहित के संकल्पों को समाहित करते हुए भाजपा के संदेशों के साथ पार्टी की सिद्धांत एवं नीति को भी शामिल किया गया है।

मौके पर उपस्थित पूर्वी विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद ने बताया कि कमल रथ सभी मंडलों व चौक-चौराहों पर भ्रमण कर भाजपा के संदेशों को जनता से अवगत कराएंगे एवं प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के समर्थन में जनता के आशीर्वाद की अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी रथ विधानसभा के प्रत्येक मंडल क्षेत्र के एक-एक गली का भ्रमण करेंगे और आमजनों को राज्य की झामुमो-कांग्रेस सरकार के कुशासन और लुटनीति से अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वी विधानसभा में लोगों ने भाजपा के सुशासन, कार्यों एवं प्रयासों को अनुभव किया है।

 भाजपा को जब-जब अवसर मिला क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य सम्पन्न हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद और समर्थन की मुहर भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के पक्ष में लगेगी और जमशेदपुर के साथ पूरे कोल्हान और राज्य में भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान में विजयी कमल खिलाने के लिए संकल्पित है।

इस दौरान विधानसभा सह प्रभारी संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, दिनेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह राजा, कमलेश सिंह, टुनटुन सिंह, अमित अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल