November 23, 2024 6:19 am

सरयू राय ने विभिन्न घाटों पर प्रसाद-नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया

सरयू राय ने विभिन्न घाटों पर प्रसाद-नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : लोकआस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने सुबह अनेक घाटों का भ्रमण किया. वह अनेक शिविरो में गये और प्रसाद, जलपान आदि वितरण में हाथ बंटाया.

यह भी पढ़े : सूर्य मंदिर समिति के छठ महोत्सव में छठ गीतों पर जमकर झूमे लोग, आयोजन में ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास मुख्यातिथि के रूप में हुए शामिल

राय सबसे पहले दोमुहानी घाट पहुंचे. वहां उनका स्वागत मुकुल मिश्रा ने किया. मुकुल मिश्रा के शिविर में राय ने अर्घ्य के लिए दूध और आम का दातुन वितरित किया. उन्होंने छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे लोगों के बीच बिस्कुट वितरण भी किया. राय दोमुंहानी के कई शिविरों में गये. प्रायः हर शिविर में आयोजकों ने उनका तहेदिल से स्वागत किया. सरयू राय दोमुंहानी के बाद सीधे मानगो पुल के बगल में बने छठ घाटों पर पहुंचे. वहां भी वह कई शिविरों में गये. शांति नगर कालोनी में आयोजित छठ पूजा में भी शामिल हुए. कृष्णा नगर भी गये.

रानीकुदर में भारतीय जनता पार्टी के बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री और युवा नेता सन्नी सिंह ने कैंप लगाया था. राय ने वहां भी नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया. राय ने मानगो के शांतिनगर सामुदायिक भवन के पास लगे शिविर में प्रसाद वितरण में भी हाथ बंटाया. बिष्टुपुर स्थित होटल अल-कोर के समीप भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा लगाए गए शिविर में भी राय गये. प्रसाद ने शिविर में नाश्ता वितरण की व्यवस्था की थी. जो भी छठ घाट से आ रहे थे, सभी को नाश्ता दिया जा रहा था. राय ने भी नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल