November 15, 2024 9:15 pm

भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धातो पर चलकर ही झारखंड का विकास संभव है – डा.अजय

बिरसा मुंडा के सिद्धातो पर चलकर ही झारखंड का विकास

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश की 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर डा.अजय कुमार ने साकची स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात समस्त झारखंड वासियों के प्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़े : मतदान के अगले दिन भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने परिवार एवं समर्थकों के बीच बिताया दिन, बेटी आराध्या के संग साझा किया समय

वहीं मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डा अजय ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धातों पर चलकर ही झारखंड का सर्वागीण विकास संभव है. प्रदेश की इंडिया गठबंधन की सरकार ने बेहतर कार्य किया है. जल,जंगल औऱ जमीन को बचाने के साथ ही महिला एवं गरीब लोगों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका लोभ लोगों को मिल रहा है. जिससे उनके जीवन स्तर में काफी बदलाव हुआ है. सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों की वजह से विधानसभा चुनाव में आम लोगों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में भरपूर मतदान किया है.

सरकार गठन के साथ ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश की सबसे ज्वलंत मुद्दा मालिकाना हक के समाधान के लिए आयोग का गठन किया जाएगा. वहीं शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया जाएगा. रोजगार सृजन के लिए बड़े कॉर्पोरेट घरानों से संपर्क किया जाएगा साथ सरकारी विभागों में रिक्त पदों भर्ती किया जाएगा. वहीं झारखंड में एजूकेशन हब बनाया जाएगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है