November 22, 2024 7:21 pm

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन में शामिल हुए काले

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन में शामिल हुए काले

सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति और भक्तिमय वातावरण ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। अमरप्रीत सिंह काले ने नगर कीर्तन में सम्मिलित होकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और हजारों श्रद्धालुओं के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में केजरीवाल ने मत्था टेक कहा, “हम गुरुनानक के बताए रास्ते पर चल रहे”

काले ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवनकाल में मानवता को छुआछूत मिटाने, ऊँच-नीच के भेदभाव समाप्त करने और विश्व में भाईचारे, आपसी सौहार्द और समरसता का महत्व समझाया। आज इन शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है ताकि वैश्विक शांति और सह अस्तित्व का आदर्श स्थापित हो सके।

गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप के साथ शहर भर में नगर कीर्तन निकाला गया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और लंगर सेवा के माध्यम से गुरु महाराज जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया। इस दौरान संगत का उत्साह और समर्पण देखते ही बनता था।

इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने नगर कीर्तन के सफल आयोजन के लिए सीजीपीसी को , सभी गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों को , सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा, पुलिस और प्रशासन व सभी सेवा शिविर लगाने वालों का विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में सभी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन और उनके उपदेश किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं हैं। वे समस्त मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम समाज में समरसता और शांति का वातावरण बना सकते हैं।

इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया तथा गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल