November 23, 2024 10:29 pm

कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम ?

सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था .इस राज्य में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुती गठबंधन और कांग्रेस की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को आएंगे. इस राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा की सभी 288 सीटों पर वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर है.

महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल है. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल है. बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 81 सीट और अजीत पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ी है. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीटों पर मैदान में है. इसी बीच बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा की लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है लोगों ने  एकनाथ शिंदे  को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजीत पवार को को एनसीपी की वैधता मिल गयी है . फडणवीस ने राज्य के अगले सीएम के सवाल पर कहा, ‘सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करें. फैसला सभी को मान्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल