December 27, 2024 1:02 am

अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने किया अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन

'गोल्डी' ने किया अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिए जमशेदपुर के प्रखर युवा समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बिस्टुपुर स्थित चुनाव कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी अंशुल रिंगसिया एवं अश्विनी अग्रवाल के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।

यह भी पढ़े : हेमंत के मुख्यमंत्री बनने पर न्यायालय परिसर में बंटे लड्डू

अभिषेक अग्रवाल ने नामांकन करने के बाद कहा कि अग्रवाल समाज काफी जागरूक समाज है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि विस्तृत रूप से सेवा करने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि समाज को नाम नहीं काम चाहिए। इसी मूलमंत्र के साथ आज मैं समाज से सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद, मार्गदर्शन, युवाओं के साथ और महिलाओं के सहयोग से नामांकन पत्र भर रहा हूँ।

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, अशोक चौधरी, मंटू अग्रवाल, गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता,  दीपक पारीक, नरेश मोदी, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, मंजू कांवटिया, निशा नागेलिया, वर्षा चौधरी, अंजू चेतानी, पायल नागेलिया, सुनीता खेड़िया, रिंकू अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।

मंटू अग्रवाल का बयान

अभिषेक मेरा छोटा भाई है. वर्त्तमान में इसने महामंत्री के रुप में शानदार पारी खेली है. उसकी कार्यक्षमता और सबको साथ लेकर चलने के स्वभाव के कारण मैं उसका  समर्थन करता हूँ।

अशोक चौधरी का बयान

समाज के विकास में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. गोल्डी मेरे बेटा जैसा है, मेरा आशीर्वाद उसके साथ है। विजयी भवः!

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर