सोशल संवाद / डेस्क :
बदलेंगे एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया’ में 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाला है. डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म के ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ नहीं दिया जाएगा. इस नए नियम से एसबीआई के वे सभी ग्राहकों की जेब पर असर होगा जो डिजिटल गेमिंग में क्रेडिट कार्ड के जरिये ट्रांजेक्शन करते हैं.
यह भी पढ़े : चक्रवात तूफान फेंगल के असर से कोल्हान में बारिश, बढ़ेगी ठंड, चार दिसम्बर तक रहेगा असर
रसोई गैस की कीमतों में होगा बदलाव
हर महीने की शुरुआत में तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत बदलती है. इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. घरेलू इस्तेमाल में आने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है. अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 48 रुपये से बढ़ाए गए थे.
धोखाधड़ी रोकने के लिए लागू होंगे नए नियम
1 दिसंबर से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बड़ा बदलाव करने जा रही है. ओटीपी और कमर्शियल मैसेज को ट्रेस करने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे. ताकि स्कीम और फिशिंग के मामलों में कमी लाई जा सके.