मच्छर कई स्थानों पर एक आम समस्या होते हैं
आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां पर मच्छर नहीं पाए जाते हैं.
आपको बता दे आइसलैंड दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां मच्छर नहीं पाए जाते. आइसलैंड को मच्छर-मुक्त देश कहा जाता है.
यहां मच्छरों के अलावा सांप और अन्य रेंगने वाले जीव भी नहीं पाए जाते.
आइसलैंड में तापमान बहुत कम रहता है, जिससे पानी जम जाता है. इस वजह से मच्छरों का प्रजनन नहीं हो पाता.
यहां कोई स्थिर जल निकाय नहीं है, जहां मच्छर अंडे दे सकें
आइसलैंड का मौसम तेज़ी से बदलता है, जिससे मच्छर समय पर अपना जीवन चक्र पूरा नहीं कर पाते।
Learn more