सोशल संवाद / जमशेदपुर : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत गोविंदपुर, गदरा, सरजमदा, हळूदबानी और परसुडीह में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। पानी बंद होने से लगभग 60,000 की आबादी प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों की इस समस्या की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी को ट्वीट के माध्यम से इस मामले की जानकारी साझा करते हुए गोविंदपुर सहित अन्य इलाकों में जल्द से जल्द पेय जल बहाल करवाने का आग्रह किया।
लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए राज्य के पेयजल मंत्री योगेन्द्र प्रसाद जी ने जमशेदपुर उपायुक्त से त्वरित इस विषय को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने का आदेश दिया है।