सोशल संवाद / नई दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज सुबह से भारी चर्चा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा आर्थिक जांच एजेंसी ई.डी. को पूर्व मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है जिन चर्चाओं के बाद अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी नेताओं की बौखलाहट देखते बनती है।
स्वराज ने कहा है कि टीम केजरीवाल इसलिए बौखला रही है क्योंकि अगर उपराज्यपाल ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी तो केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार राजनीतिक विमर्श का मुख्य मुद्दा बन जायेगा और टीम केजरीवाल चुनाव से पहले यह नहीं चाहती।
सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि टीम केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की अनुमति को सामायिक राजनीतिक विषयों से जोड़ कर दिखा रही है पर सच यह है कि अरविंद केजरीवाल पर केस तो पहले से ही दर्ज है और टीम केजरीवाल जानती है कि इस अनुमति के बाद केजरीवाल पर चल रहे मुकदमे में तेज़ी आ सकती है और शीघ्र उनके लिए जेल का दरवाजा खुल सकता है।