सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर समिति, इस्ट प्लांट बस्ती की बैठक गलविंदर सिंह ग्वाले की अध्यक्षता में रविवार को मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. आज के बैठक में आगामी 18 जनवरी को मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मौके पर अध्यक्ष ग्वाले ने बताया कि 18 जनवरी को सुबह में मंदिर प्रांगण से दोमुहानी तक कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भाग लेंगे. दोमुहानी से कलश में लाए गए जल से दक्षिणेश्वरी काली मां का स्नान के पश्चात भव्य श्रृगांर के बाद पुरोहितों द्वारा पूरे विधि विधान से माता का पूजन किया जाएगा.
इसके पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा. वहीं शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा. जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. आज के बैठक में मुख्य रुप से कमलेश राय, छोटू पाल, उमाशंकर बेरा,हरिशचंद्र प्रसाद,अरुण प्रसाद,सुजीत,अजीत सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.