December 26, 2024 11:58 am

जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावाँ ने अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया

जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावाँ ने अंबेडकर सम्मान मार्च

सोशल संवाद / सरायकेला : जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावाँ के कार्य जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित सरायकेला चौक से उपायुक्त कार्यालय तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के ख़िलाफ़ गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पिन्नी के बिरोध स्वरूप अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया । सम्मान मार्च में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने बाबा साहब को नमन करते हुए अमित शाह नरेंद्र मोदी बिरोधी नारे लगाए।

सम्मान मार्च का समापन उपायुक्त कार्यालय के समक्ष करते हुए जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन समर्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी गणेश महाली भी उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह को एक सिक्का का दो धूर्त पहलू बताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू जी से गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल बर्खास्त करने की माँग की गई है।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर “साइबर फ्रॉड और डिजिटल एरेस्ट” विषय पर प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार ने कहा कि मोदी भाजपा सरकार संबिधान को नष्ट करने की मानसिकता वाली सरकार है। मोदी अमित शाह के मन में बाबा साहेब व भारत के संविधान के प्रति कोई आदर भाव तथा आस्था नहीं है। कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन व संघर्ष प्रदर्शन जारी रखेगी।

जिला कांग्रेस सरायकेला कल गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष मोदी शाह को सदबुद्धि प्राप्त हो की कामना के साथ प्रार्थना सभा आयोजित करेगी। कल महात्मा गांधी जी के अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष बने सौ वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस मौक़े पर जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला गम्हरिया प्रखण्ड स्थित बापू जी के प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन करेगी ।

अंबुज कुमार ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बारिस्थ नेता देवांग चंद्र मुखी, जमील अशरफ, बबन, सुरेश धारी, समरेन्द्र तिवारी, जगदीश नारायण चौबे ,कुणाल राय, टुकुन्न भांज, गम्हरिया प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, खरसावाँ अध्यक्ष कोंडो कुम्हार, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, चांडिल अध्यक्ष राजाराम महतो ,कुकड़ू अध्यक्ष बिपत तारिणी महतो, मुबारक मोमिन, डोमन महतो, सुभाष यादव, शंकर लोवाडा, धर्मेंद्र कुमार ,वत्स हरि लाल तुड्डू ,दीपक मुंडा, रुपेश हो आदि उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर