January 12, 2025 6:10 pm

सांसद विद्युत बरण महतो ने उपायुक्त को लिखा पत्र, टुसू पर्व और मकर संक्रांति के लिए नदी घाटों और जल स्रोतों की सफाई की मांग

सांसद विद्युत बरण महतो ने उपायुक्त को लिखा पत्र

सोशल संवाद / डेस्क : सांसद बिद्युत बरण महतो ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक पत्र लिखकर कहा है कि यह आगामी टुसू परब एवं मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी नदी घाटों एवं जल स्रोतों की अविलंब साफ-सफाई की जाए। पत्र में सांसद महतो ने कहा है कि टुसू एवं मकर संक्रांति पर पूरे झारखंड विशेष कर पूर्वी सिंहभूम में पूरे मनोयोग एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है । विषेशकर आदिवासी और मूलवासी परिवार पूरे मनोयोग से इस पर्व को मानते हैं । इस अवसर पर प्राय सभी लोग नदी घाटों पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब आदि पर जलाशयों पर स्नान कर भगवान सूर्य को नमन कर पर्व की शुरुआत करते हैं।

यह भी पढ़े : सरयू राय को मिला वर्ष 2024 का राष्ट्रीय अंबेडकर अवार्ड

सांसद महतो ने उपायुक्त से कहा है कि इस पर्व की परंपरागत पवित्रता को ध्यान में रखते हुए सोनारी दूमुहानी ,बारीडीह,बडौदा घाट ,कदमा भूईयाडिह आदि स्थानों के नदी घाटों का तत्काल साफ सफाई किया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों एवं मेला स्थानों की समुचित स्वच्छता की व्यवस्था की जाए।

महतो ने कहा कि इस बाबत नगर निकायों के पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को समुचित दिशा निर्देश दें ताकि यथाशीघ्र इसे संपन्न कराया जा सके।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक