हर देश की राजधानी, उस देश का सबसे खास शहर होता है।

आमतौर पर हर देश की एक ही राजधानी होती है.

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जिसकी 2 राजधानियां हैं.

पर सिर्फ एक ही देश ऐसा है, जिसकी 3 हैं.

इस इकलौते देश का नाम है साउथ अफ्रीका.

इसकी तीन राजधानियां प्रिटोरिया, केप टाउन और ब्लोमफ़ोन्टेन में हैं.

प्रिटोरिया प्रशासनिक राजधानी है और यहां सरकार का एग्जिक्यूटिव पैनल बैठता है. राष्ट्रपति से लेकर कैबिनेट तक प्रिटोरिया में रहते हैं.

केप टाउन को देश की विधायी राजधानी माना जाता है. यहीं पर साउथ अफ्रीका की नेशनल असेंबली मौजूद है और नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंस भी मौजूद है.

ब्लोएमफोनटीन फ्री स्टेट प्रांत में है. ये देश के केंद्र में स्थित है और देश की न्यायिक राजधानी है. देश का सबसे बड़ा कोर्ट, और सुप्रीम कोर्ट ऑफ अपील भी यहीं मौजूद है.