January 27, 2025 10:27 pm

ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग एवं रेफरी सेमिनार संपन्न

ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग एवं रेफरी सेमिनार संपन्न

सोशल संवाद / गम्हरिया : झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के द्वारा गम्हरिया स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट एवं रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर  पर नव ज्योति विद्या मंदिर के निदेशक संजीव श्रीवास्तव, प्राचार्य अनामिका श्रीवास्तव झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने अच्छे से पास होने वाले खिलाड़ियों को उपहार प्रदान किया साथ ही रेफरी सेमिनार के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल पूरा : माइनस 10° में भी चलेगी, कोच और बाथरूम में हीटर; फरवरी से शुरू हो सकती है

बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्पन्न होने वाले खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है खुशी कुमारी, अंजली वर्मा, साहिल प्रजापति, देवांश श्रीवास्तव, शिवांश श्रीवास्तव रूप श्री चौधरी, स्पर्श पाठक आर्यन कुमार पंडित, प्रिंस कुमार सिंह।

विगत माह से चल रहे रेफरी सेमिनार का आज समापन परीक्षा लेकर के किया गया उत्तीर्ण होकर राज्य स्तरीय रेफरी का पद प्राप्त करने वाले हैं सुरीता नंदन, विशाल कुमार, सौतृक माझी, मुस्कान मेलगांडी, खुशी कुमारी, ऋषिका ऋखि, रिसिता शर्मा, आशीश चौहान।

रेफरी सेमिनार एवं बेल्ट ग्रेडिंग के संचालन में ताइक्वांडो कोच आयुष कुमार पांडे, प्रियंका बांकीरा, सुहानी कुमारी, सनरूल हसन का प्रमुख रूप से योगदान रहा इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावे भारी संख्या में अभिभावक गण भी मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण