March 14, 2025 8:46 am

एसबीआई बोलानी के एटीएम से रूपये बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान

एसबीआई बोलानी के एटीएम से रूपये बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप में स्थित एसबीआई के दो एटीएम से बीते पाँच दिनो से रूपये निकासी बंद होने से क्षेत्रवासियों सहित बैंक ग्राहक परेशान हो रहे है। एटीएम से रूपये निकासी बंद होने की समस्या को लेकर एसबीआई बोलानी ब्रांच शाखा के प्रबंधक से पुछताछ करने से पता चला कि एटीएम मे रूपये डालनेवाले वेंडर स्टाफ के  हड़ताल पर जानै के कारण समस्या उतपन्न हो गई है। कारण जो भी हो परंतु समस्या को बैंक ग्राहक और क्षेत्रवासियों द्वारा झेला जा रहा है।

यह भी पढ़े : आदिवासी सुरक्षा परिषद सरायकेला खरसावां जिला के अध्यक्ष सीताराम हंसदा की अध्यक्षता में “पेसा सम्मेलन” का आयोजन

आपको बता दे कि 10किलोमीटर के दायरे मे बोलानी एसबीआई एकलौता बैंक है।बोलानी सेल कर्मचारियों, ठेकेदार, ठेकाश्रमिक,सीआईएसएफ जवानो,सहित क्षेत्रवासियों एवं झारखंड के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रवासियों का एकाउंट बोलानी एसबीआई मे है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट