---Advertisement---

Champions Trophy : भारत कंगारुओं को हराकर पहुंचा फाइनल में, ले लिया बदला

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Champions Trophy भारत कंगारुओं को हराकर पहुंचा फाइनल में

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले मुकाबलों की हार का बदला भी पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 265 रन का टारगेट दिया था. भारत ने 265 रनों का लक्ष्य 49वें ओवर में हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से विराट कोहली एक बार फिर मैच विनर बने. उन्होंने 84 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 42 और श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाये. 

यह भी पढ़े : भारत की आर्थिक गिरावट स्टॉक मार्केट के 94 लाख के स्वाहा होने की वजह : मोदी का अहंकार और चंद्रबाबू नायडू व नीतीश कुमार का राष्ट्र से विश्वासघात

टॉस जीतकर  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, जबकि कैरी ने 61 रन बनाए. वहीं ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन  ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके.

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 43 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल 8 और कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 134 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए.

मगर इसी बीच कोहली ने 54 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. तीसरे विकेट के बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी की. यहां अक्षर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 225 रनों पर भारत की आधी टीम सिमट गई. विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---