सोशल संवाद / डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया को सफेद ब्लेज़र दिया गया। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को व्हाइट ब्लेजर दिया गया। इसके पीछे की कहानी क्या है, आइए जानते हैं।
जब भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) जीती तो उन्हें ट्रॉफी और पदक के साथ एक सफेद जैकेट(White jacket) भी भेंट की गई |
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को एक खास व्हाइट ब्लेजर पहनाया गया, जोकि इस टूर्नामेंट से जुड़ी अनोखी परंपरा को दिखाता है। आइए जानते हैं कि यह परंपरा कब और क्यों शुरू हुई।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में बांग्लादेश में हुई थी लेकिन विजेता टीम को सफेद ब्लेज़र पहनाने की परंपरा 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट से शुरू हुई। इस खास ब्लेज़र को 13 अगस्त 2009 को मुम्बई की फैशन डिज़ाइनर बबीता एम द्वारा डिज़ाइन किया गया था। यह उच्च गुणवत्ता वाले इटैलियन ऊन से बना है, जिसमें खास टेक्सचर और धारियां जोड़ी गई हैं। सफेद जैकेट पर गोल्डन ब्रेडिंग और चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो सुनहरे कढ़ाई के साथ उकेरा गया है।
आपको बता दे यह ब्लेजर मोमेंटो के रूप में मिलती है। आईसीसी ने इस ब्लेजर को ‘महानता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक’ बताया है। पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम की वीडियो के साथ आईसीसी ने इस ब्लेजर को लॉन्च किया था।