---Advertisement---

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों का प्रदर्शन:राहुल बोले- RSS के हाथ में एजुकेशन सिस्टम, किसी को रोजगार नहीं मिलेगा, देश बर्बाद हो जाएगा

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि ‘देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर चुप है।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘हम छात्र हितों से समझौता नहीं करेंगे।’

राहुल गांधी ने आरएसएस पर अटैक करते हुए कहा कि ‘देश के सभी शिक्षण संस्थानों में RSS के लोग बैठे हैं। सभी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर RSS के हैं। RSS पूरे देश के एजुकेशन सिस्टम को खत्म कर रहा है। अगर सब उनके हाथ में गया तो देश बर्बाद हो जाएगा। हम सभी को मिलकर इनसे लड़ना होगा।’

ये भी पढे : भारत-अमेरिका व्यापार विवाद: पारस्परिक शुल्क नीति के प्रभाव और संभावनाएँ

राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। उधर नौकरी ना मिलने से देश के युवा काफी परेशान हैं।’ राहुल गांधी बेरोजगारी के मसले पर केंद्र सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना रहे हैं।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP), नियुक्तियों पर UGC के प्रस्तावित दिशा-निर्देशों को वापस लेने और छात्र संघों की बहाल करने की की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (MSF), समाजवादी छात्र सभा और छात्र राष्ट्रीय जनता दल (CRJD) शामिल है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment