---Advertisement---

 लाइव कंसर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर हुआ हमला, छात्रों ने फेंके पत्थर

By Riya Kumari

Published :

Follow
Bollywood singer Sonu Nigam
---Advertisement---

सोशल संवाद /दिल्ली : बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर सोनू निगम हाल ही में एक हादसे के शिकार हो गए हैं। लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम पर मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने पत्थर और बोतले फेंकी। किस घटना को देखते हुए सिंगर ने बीच में ही कंसर्ट को रोक दिया।

यह भी पढ़े : युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक कोर्ट ने मंजूर किया: “अब पति-पत्नी नहीं रहे” 

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर सोनू निगम अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. सोनू निगम के देशभर में करोड़ों दीवाने हैं. ऐसे में उन्हें देखकर और उनके लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए ढेरों चाहनेवालों की भीड़ जमा होती है.

सिंगर के गानों के साथ-साथ उनके कॉन्सर्ट भी चर्चा में रहते हैं. हालांकि कभी-कभी इनमें विवाद भी हो जाते हैं. हाल ही में सोनू निगम ने दिल्ली में एक कॉन्सर्ट किया, जिसके दौरान उनपर पत्थरबाजी हो गई है.
इस घटना की बात करें तो, सिंगर सोनू निगम के कंसर्ट में बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शुरुआत में एक फैन ने सोनू की तरफ पिंक हेडबैंड फेंका तो सिंगर ने उसे पहन लिया. इस दौरान वो अपना सुपरहिट सॉन्ग ‘तुमसे मिलके दिल का जो हाल’ गा रहे थे. लेकिन इसके बाद हालात बिगड़ने लगे और स्टेज पर स्टूडेंट्स ने पत्थर, बोतले भी फेंकी। माना जा रहा हैं कि, छात्रों ने यह काम मस्ती में किया था लेकिन बवाल हो गया।

চাকরির খবরের Join Now
সরকারি যোজনা Join Now
সরকারি খবর Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment