सोशल संवाद /डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को विकेट से मात दे दी है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये निर्णय काफी सही साबित हुआ।
ये भी पढ़े : तो.…….इस लिए माही 9वे नंबर पर उतरते है खेलने , कोच ने किया खुलासा
वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को केवल 116 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। मुंबई की जीत में सबसे बड़ा योगदान अनकैप्ड डेब्यूएंट अश्वनी कुमार का रहा, जिन्होंने अपने तीन ओवर में केवल 24 रन देकर 4 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने भी गेंदबाजी में कोलकाता के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया
मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई मौका नहीं छोड़ा। रयान रिकेल्टन ने नाबाद 41 गेंदों की शानदार पारी खेलते हुए 62 रन बनाए और अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने केवल 9 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच को आंद्रे रसेल के छक्के के साथ समाप्त किया।
मुंबई ने केवल 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लि कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से केवल रिंकू सिंह और इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए मनीष पांडे ही संघर्ष करते हुए थोड़ा टिकते हुए नजर आए वहीं बाकि खिलाड़ी शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए। रिंकू सिंह और मनीष पांडे की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया था लेकिन दोनों ही 10वें ओवर के बाद आउट हो गए।
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने पहली गेंद से ही अपना रुप दिखा दिया। अश्विनी कुमार ने पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को आउट किया।
इसके बाद भी वे नहीं रुके। अश्विनी ने इसके बाद रिंकू सिंह और मनीष पांडे की जोड़ी को तोड़ा और बाद में आंद्रे रसेल को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। इस प्रकार उन्होंने डेब्यू पर ही 4 विकेट ले लिए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शुरुआती झटके के बाद धीरे-धीरे करके रमनदीप की 22 रनों की पारी की बदौलत 116 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम ऑलआउट हो गई और मुंबई इंडियंस को आसान लक्ष्य दिया।