---Advertisement---

मौसम को लेकर बड़ा अपडेट,सतर्क रहे

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा.कुछ राज्यों में गर्मी कहर बरपाएगी तो कई राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बारिश की भी संभावना है. खासकर दक्षिण भारत, पश्चिमी और मध्य भारत में मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

ये भी पढ़े :अदरक केअनोखे फायदे स्वास्थ्य के लिए वरदान

मौसम विभाग के मुताबिक 31 मार्च से 3 अप्रैल तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे और तमिलनाडु में तेज बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का अनुमान है. केरल और कर्नाटक में 2 और 3 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

पिछले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में तेज हवाएं चलीं. जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में एक से तीन अप्रैल के बीच तेज बारिश और आंधी-तूफान हो सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार में भी तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है.

कहीं बारिश तो कहीं हीटवेव का असर

गंगीय पश्चिम बंगाल में 30 मार्च को हीटवे चेतावनी जारी की गई है. वहीं, सौराष्ट्र और कच्छ में 30 और 31 मार्च को हीटवेव रहने की संभावना है. असम और त्रिपुरा में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक तेज हवाओं और आंधी-तूफान का खतरा बना हुआ है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश में गर्मी और उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान में 5-7 डिग्री की वृद्धि होगी. बिहार में 2-3 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 1 से 3 अप्रैल के बीच बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है. केरल और कर्नाटक में 2 और 3 अप्रैल को भारी बारिश होगी. तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हीटवेव चल सकती  हैं  

मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. जहां बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है.. वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली चमकने के दौरान खुले में न जाने की सलाह दी गई है. हीटवेव प्रभावित इलाकों में लोगों को अधिक पानी पीने और धूप से बचने की हिदायत दी गई है. देशभर में मौसम के इस बदलाव को देखते हुए नागरिकों को सतर्क

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट