सोशल संवाद/डेस्क : आज देशभर में रामनवमी मनाई जा रही है। राज्यों में शोभा यात्रा-जुलूस निकाले जा रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार शामिल हैं। किसी भी तरह की हिंसक घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन हाईअलर्ट पर है। पश्चिम बंगाल में हावड़ा समेत 10 जिले हाईअलर्ट पर हैं। राज्य में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भाजपा ने कोलकाता में बाइक रैली निकाली। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी है।
जयपुर और टोंक के कुछ इलाके संवेदनशील हैं। दोनों ही शहरों में पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुंबई में यहां 11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। झारखंड में रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और गिरिडीह जिलों में CRPF और 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
मध्य प्रदेश के इंदौर-खंडवा में विवाद की स्थिति बन सकती है। इंदौर में 2 हजार तो खंडवा में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए घए हैं। अहमदाबाद में संवेदनशील जगहों पर 14 हजार सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। 1 हजार के करीब पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।