सोशल संवाद/ डेस्क: CBSE ने दसवीं बारहवीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले की बेटी सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल कर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। सावी जैन शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। सावी के पिता की फर्नीचर की दुकान हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। सावी जैन सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। उनका सपना आईएएस बनने का है। उन्होंने कहा कि वह रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी।

यह भी पढ़ें : लू की चपेट में कोल्हान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
सावी ने बताया कि उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाया जिसमें यह तय होता था कि किस विषय पर ध्यान देना है। मेरा लक्ष्य ये था कि मैं हर विषय को अच्छे से समझूं.हर विषय को इतनी अच्छी तरह समझना था कि मैं उसमें कम से कम 99% कांफिडेंस महसूस कर सकूं और इसका नतीजा यह हुआ कि मुझे हर विषय में अच्छे नंबर मिले सिर्फ एक नंबर और मिल जाते तो मैं शत प्रतिशत नंबर हासिल कर लेती। सावी ने सीबीएसई में 499 अंक हासिल करने के पीछे अपनी मेहनत के साथ साथ इसका पूरा श्रेय श्रेय अपने माता-पिता,शिक्षकों और स्कूल को दिया।सावी जैन ने पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, पेंटिंग और इंग्लिश इन चारों सब्जेक्टस में 100-100 अंक हासिल किए हैं। हिस्ट्री में उनके 99 नंबर हैं।
सावी इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, शिक्षकों, प्राचार्य, प्रशासकों और स्कूल निदेशक को जाता है। इन सभी ने मेरी इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मेरी क्षमताओं पर विश्वास किया। सावी की सफलता की सूचना मिलते ही उनके स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं और सावी को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य ने उनकी अनुशासन और मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि सावी हमेशा से एक मेहनती और अनुशासित छात्रा रही हैं।








