सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप मे जय जगन्नाथ के उद्घोष एवं झांझ मदिरो की थाप के बीच बीते शनिवार को संध्या समय बहुड़ा यात्रा के दौरान बोलानी टाउनशिप मे भक्तों की भीड़ उमड़ी। बोलानी टाउनशिप स्थित मुख्य मार्केट लक्ष्मी मंडप एवं शांतिनगर के गुंडिचा मंदिर से भक्तो ने बारिश मे भींगकर रथ खीचा।

यह भी पढ़े : हरिभंजा में धूमधाम से संपन्न हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, भक्तों ने खींचा रथ, चढ़ाया छप्पन भोग
मुख्य मार्केट के लक्ष्मी मंडप से विष्णु मंदिर तथा शांतिनगर से जगन्नाथ मंदिर तक रथ को उत्साह पूर्वक खीचकर ले गए।इस अवसर पर मार्गो के विभिन्न स्थानो पर भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया और भगवान जगन्नाथ महाप्रभू के समक्ष माथा टेका।रथ खीचकर ले जाने के क्रम मे बोलानी पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।








