---Advertisement---

साकची तमाडिया रोड राज क्लब द्वारा गणेश पूजा का भूमि पूजन संपन्न, 27 अगस्त को होगा आयोजन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Bhoomi Pujan of Ganesh Puja was completed by Sakchi Tamadiya Road Raj Club,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : साकची तमाडिया रोड स्थित राज क्लब द्वारा गणेश पूजा के लिए भूमि पूजन का आयोजन भव्य रूप से किया गया। पूजा विधि गोलू पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराई गई। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शिव शंकर सिंह और मनोज कोणटिया थे। क्लब अध्यक्ष शिबू सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 1999 से यह पूजा क्लब द्वारा भव्यता से की जाती रही है और इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी।

यह भी पढ़े : अपर निदेशक सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना, आदित्यपुर का टंकक प्रसेनजीत घोष पूरे सरकार पर भारी : दिनेश कुमार किनू

इस वर्ष पूजा पंडाल की विशेष सजावट के लिए बंगाल के कारीगरों को आमंत्रित किया गया है और भोग की व्यवस्था भी विशेष रूप से की जाएगी। पूजा कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को उद्घाटन होगा, जबकि 27 अगस्त को गणेश पूजा, भोग और महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। भूमि पूजन में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ,शत्रुघ्न गिरी, श्यामू राव, धवल गोयल, चिकू सिंह, विक्रम सिंह, छोटू सिंह, विकास सिंह, बंटी कुमार, जीतू मुंडा, बॉब्ज जी भाई, सानिया, दीप गीता गुप्ता, गजेंद्र मिश्रा, सनी यादव, संतोष सिंह, सुमंत नायक, विनोद सिंह, दिलीप सिंह, मोहम्मद स्मोल्लु सहित राज क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---