सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने तथा छात्रों में वीरता और देश प्रेम की भावना का संचार करने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस तथा अपने माता-पिता के प्रति आदर प्रकट करने के लिए इंटरनेशनल पेरेंट्स डे बड़े ही गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया । जो कि वस्तुत: 26 जुलाई को मनाया जाता है ।

यह भी पढ़े : सहारा इंडिया समूह पर 13.25 करोड़ की ठगी का नया केस CID ने किया दर्ज
इस अवसर पर छात्रों के लिए देशभक्ति और माता-पिता के प्रति समर्पण से ओत प्रोत अनेक कार्यक्रमों जैसे डांस, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन,कविता पाठ, स्पीच तथा क्विज आदि का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी-अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा अपने माता-पिता के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानवर्धक स्पीच से हुई जिसके माध्यम से छात्रों ने कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों की भूमिका और देश के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किये, तो कुछ विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखकर तो कुछ ने वीर रस की कविताओं के माध्यम से अपने मन की बात कही ।

किंतु कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति रही जिसमें छात्रों ने हमारे सैनिकों की बहादुरी और उनके अदम्य साहस को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया एवं नन्हे बच्चों ने नृत्य के द्वारा अपने माता-पिता के प्रति प्रेम को प्रदर्शित किया । इस प्रकार यह पूरा कार्यक्रम श्रद्धापूर्ण माहौल में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।








