सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बोलानी हनुमान मंदिर में बीते सोमवार को मानवाधिकार परिषद के तत्वावधान मे श्रावणी (हरियाली) महोत्सव हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित 50से अधिक महिलाऐ हरे रंग के परिधान मे उपस्थित रही। इस अवसर आमंत्रित अतिथियों ने कहा कि श्रावण मास का मानव के जीवन पर महत्वपूर्ण है। चारो ओर हरियाली के साथ साथ मनो मे उल्लास भर जाता है।

इस अवसर पर एक श्रावण क्वीन के रुप में 7 वर्षीय बच्ची को चयनित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को श्रृंगार से संबंधित उपहार दी गई। इस अवसर पर शिव चर्चा परिवार की नंदा देवी सहित दर्जनों महिलाऐ,मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष नवी अहमद ,सदस्य अनिल पासवान, केसरी प्रसाद तिवारी, आमंत्रित अतिथि होप फार ह्मुनिति फाउंडेशन की संजुक्ता सशमल,निलम सिंह,हनुमान मंदिर पुजारी अभय सतपति आदि उपस्थित थे।








