---Advertisement---

हिंदी बोलने से काजोल का इनकार, बोलीं, ‘जिनको समझना है समझ लेंगे

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Kajol refuses to speak Hindi, says, 'Those who want to understand will understand'

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई हैं. उन्होंने एक इवेंट में हिंदी बोलने से इनकार कर दिया. इस पर बवाल मच गया. काजोल की फिल्मों को बायकॉट करने तक की बात की जा रही है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां वो गुस्से में हिंदी में अपनी बात कहने से मना करती दिख रही हैं.

ये भी पढ़े : कम टीआरपी के चलते 11 साल बाद ‘कुमकुम भाग्य’ 7 सितंबर को हो सकता है ऑफ़ एयर

काजोल ने हिंदी को लेकर क्या कहा?

दरअसल, मुंबई में हुए इस इवेंट में काजोल मराठी में ही जवाब दे रही थीं. उन्हें गुस्सा तब आया जब वो एक पत्रकार ने उनसे हिंदी में जवाब देने को कहा. काजोल भड़क गईं और नाराज होते हुए बोलीं, “अभी मैं हिंदी में बोलूं? जिसको समझना है वो समझ लेंगे.” फिर मराठी फिल्म करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हिंदी में बता दूं ‘जरूर करूंगी’.

क्या कह रहे हैं यूज़र्स

काजोल का ऐसा रिएक्शन यूजर्स को नागवार गुजरा है. फैंस जहां उनका बचाव करते दिख रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स ने काजोल को गलत बताते हुए कहा कि- हम भी हिंदुस्तानी है तुम्हारी फिल्में देखना छोड़ देंगे. वहीं एक और ने लिखा- मराठी में ही फिल्में बना लिया करो फिर.साथ ही, काजोल के इस रिएक्शन के बाद भाषा को लेकर बहस भी शुरू हो गई है. बता दें हाल ही में महाराष्ट्र से मराठी ना बोलने पर लोगों के साथ हुए हैरेसमेंट के इंसीडेंट्स सामने आए थे.

मालूम हो कि काजोल ने 5 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर राज कपूर अवॉर्ड इवेंट में हिस्सा लिया था, यहां वो अपनी मां तनूजा के साथ पहुंची थीं. वर्कफ्रंट पर काजोल की हाल ही में सरजमीं फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. फिल्म में वो एक सीक्रेट आतंकवादी के किरदार में नजर आई थीं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---