सोशल संवाद/ डेस्क: अगर आप नया iPhone लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए, Apple की अगली बड़ी घोषणा से पहले ही एक बड़ा खुलासा सामने आया है, iPhone 17 सीरीज की संभावित लॉन्च डेट लीक सामने आई है, Apple 9 सितंबर 2025 को अपना नया iPhone 17 लाइनअप लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है।

एक ताजा रिपोर्ट में जर्मन न्यूज वेबसाइट iPhone-Ticker ने दावा किया है कि उन्हें iPhone 17 की लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी एक स्थानीय टेलिकॉम कंपनी के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स के जरिए मिली है. आमतौर पर, टेलीकॉम कंपनियों को Apple और Google जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट लॉन्च से पहले कुछ अहम जानकारियां मिल जाती हैं, ताकि वे लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग की प्लानिंग पहले से तैयार कर सकें।
Apple बीते कई सालों से हर साल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च करता आ रहा है। iPhone 16 की लॉन्चिंग भी 9 सितंबर 2024 को हुई थी। इस हिसाब से यह तारीख कंपनी की पुरानी परंपरा से मेल खाती है। अगर इस बार भी Apple अपने इस पैटर्न को फॉलो करता है, तो अनुमान है कि प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकते हैं।
क्या खास होगा iPhone 17 सीरीज में
iPhone 17 सीरीज में इस बार हमें 4 मॉडल देखने को मिलेंगे:
- iPhone 17
- iPhone 17 Pro
- iPhone 17 Pro Max
- iPhone 17 Air (नई और खास डिजाइन के साथ)








