सोशल संवाद/ डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (Lecturer) और विशेष संस्थानों में प्रोफेसर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,516 पदों के लिए आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं. इनमें पुरुष शाखा के लिए 777, महिला शाखा के लिए 694, स्पर्श दृष्टिबाधित के लिए 43 और जेल प्रशिक्षण विद्यालय के अध्यापक वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं.

प्रक्रिया की समय सीमा 12 सितंबर 2025 तक है. वहीं, गलतियों में सुधार (फॉर्म में बदलाव) और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्र सीमा और अन्य डिटेल्स भी नोटिफिकेशन में दी गई हैं.
1 जुलाई 2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसका सीधा मतलब है कि आवेदक की जन्म तिथि 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सभी आवेदनों को OTR-आधारित ही स्वीकार किया जाएगा.
पुरुष शाखा (शिक्षण): 777 पद
महिला शाखा (शिक्षण): 694 पद
स्पर्श दृष्टि-बाधित (विशेष इंटर/माध्यमिक विद्यालय): 43 पद
जेल प्रशिक्षण विद्यालय (प्राध्यापक वर्ग): 2 पद
यूपीपीएससी भर्ती के लिए आवेदन कैसे और कब तक करें?
शुरुआत तारीख: 12 अगस्त 2025
अंतिम तारीख: 12 सितंबर 2025
फॉर्म सुधार/शुल्क समाधान: 19 सितंबर 2025 तक
उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि आवेदन से पहले OTR नंबर प्राप्त कर लें. यह प्रक्रिया आवेदन को और सहज बनाएगी.
यूपीपीएससी लेक्चरर आयु सीमा और पात्रता
जुलाई 2025 को 21-40 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले उम्मीदवार ही यूपीपीएससी लेक्चरर पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. आरक्षित वर्गों को मान्यता के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. आवेदक को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post-Graduate) की डिग्री के साथ B.Ed या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता होना जरूरी है. विशेष स्कूलों में अतिरिक्त विशेष शिक्षा योग्यता की आवश्यकता हो सकती है








