---Advertisement---

ट्विटर से हटाए जाने के बाद पराग अग्रवाल की धमाकेदार वापसी, लॉन्च की नई AI कंपनी

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Parag Agarwal

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: सिलिकॉन वैली में एक बार फिर सुर्खियों में लौटे ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल। एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण के दिन ही पद से हटाए गए पराग अब अपनी नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी “Parallel Web Systems Inc” के साथ टेक वर्ल्ड में बड़ा कदम उठा चुके हैं। यह क्लाउड प्लेटफॉर्म AI सिस्टम्स को इंटरनेट से रियल-टाइम रिसर्च करने की क्षमता देता है।

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल नवंबर 2021 में ट्विटर के CEO बने थे, लेकिन अक्टूबर 2022 में एलन मस्क की एंट्री के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा। राजस्थान के अजमेर से ताल्लुक रखने वाले पराग ने IIT बॉम्बे से बीटेक और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। उन्होंने 2023 में “Parallel” की नींव रखी और कैलिफोर्निया के पालो आल्टो में 25 लोगों की टीम बनाई थी। बता दें पराग की कंपनी ने Khosla Ventures और Index Ventures जैसे बड़े निवेशकों से अब तक 30 मिलियन डॉलर (लगभग 240 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप-पुतिन मीटिंग के सीक्रेट दस्तावेज होटल के प्रिंटर में छोड़ आए, खुल गया हर रहस्य

आज यह सिस्टम रोज़ाना लाखों रिसर्च टास्क पूरे कर रहा है और इसके ग्राहक दुनिया में तेजी से बढ़ती AI कंपनियां हैं। बता दें Parallel का सिस्टम AI ऐप्लिकेशंस को पब्लिक वेब से ताज़ा और वेरिफाइड डेटा लाने की क्षमता देता है। इसमें आठ अलग-अलग रिसर्च इंजन हैं। इनमें से Ultra8x नाम का इंजन 30 मिनट तक गहन खोज कर सकता है और स्वतंत्र बेंचमार्क्स में OpenAI के GPT-5 से भी 10% बेहतर प्रदर्शन कर चुका है।

किस चीज़ में प्रयोग होता है:

  • GitHub से कोडिंग असिस्टेंट्स के लिए स्निपेट्स लाना
  • रिटेलर्स के लिए प्रोडक्ट कैटलॉग ट्रैक करना
  • मार्केट एनालिस्ट्स के लिए रिव्यूज़ को स्प्रेडशीट में बदलना
  • चैटबॉट्स के लिए लो-लेटेंसी API उपलब्ध कराना

2022 में ट्विटर छोड़ने के बाद पराग ने कॉफी शॉप में बैठकर रिसर्च पेपर पढ़ना और कोड लिखना शुरू किया। शुरुआती विचार हेल्थकेयर AI पर था, लेकिन बाद में उन्होंने भरोसेमंद वेब रिसर्च पर फोकस किया।

आज “Parallel” के साथ पराग सीधे-सीधे AI के रेस में हैं और अप्रत्यक्ष रूप से फिर एलन मस्क के प्रतिद्वंदी बन गए है। उनका मानना है कि बहुत जल्द लोग इंटरनेट पर अपने लिए 50 तक AI एजेंट्स तैनात करेंगे और यह बदलाव अगले ही साल से दिखना शुरू हो सकता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---