---Advertisement---

मुंबई में भारी बारिश के कारण फंसीं मोनोरेलें, 782 यात्री सुरक्षित निकाले गए

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
Mumbai Monorail Incident

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Mumbai Monorail Incident: मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार शाम यात्रियों से भरी दो मोनोरेल ट्रेनें एलिवेटेड ट्रैक पर स्टेशनों के बीच फंस गईं। इन ट्रेनों में करीब 782 यात्री सवार थे, जिन्हें बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के वक्त कई घबराए यात्री नीचे कूदने को तैयार हो गए थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, मुख्यमंत्री आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

स्थिति को संभालने के लिए दमकल विभाग ने पटरियों के नीचे जंपिंग शीट बिछा दिए, हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी क्यूंकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया। आपको बता दें एक ट्रेन मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क के बीच फंस गई, जबकि दूसरी वडाला ब्रिज के पास, एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की और कुछ तो बेहोश भी हो गए। 582 यात्रियों को स्नोर्कल लैडर की मदद से उतारा गया, जबकि अन्य 200 को एक और ट्रेन में शिफ्ट किया गया जिसे खींचकर वडाला स्टेशन तक ले जाये गया।

बचाव दल ने खिड़कियां तोड़कर और दरवाजे खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला। सबसे पहले महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित निकला गया। मुंबई अग्निशमन विभाग के चीफ रवींद्र अंबुलगेकर ने बताया कि ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता यात्रियों की दहशत को संभालना और किसी भी तरह की त्रासदी से बचना था। बीएमसी के मुताबिक, 23 यात्रियों को दम घुटने की शिकायत हुई थी, लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उनका तुरंत इलाज कर छुट्टी दे दी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---