---Advertisement---

सोनारी की समस्याओं को नजर अंदाज ना करें जिला प्रशासन। सुधीर कुमार पप्पू

By Muskan Thakur

Published :

Follow
District administration finalised from Sonari

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जिला प्रशासन एवं जुस्को के पदाधिकारी लोगों के द्वारा सोनारी को अबहेलना की नजर से देखा जा रहा है।विगत वर्ष 29 .9.2024 सोनारी बाजार एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जिला प्रशासन और जुस्को को कुछ समस्याओं से अवगत करवाने हेतु पत्राचार किया गया था जिसका आज तक निवारण नहीं हो सका इस कारण से लगा रहा है की प्रशासनिक अधिकारी,,जुस्को के अधिकारी सोनारी के समस्याओं को दूर करने मे लाचार नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर सुदेश महतो ने उठाये गंभीर सवाल

इस वर्ष भी पुनः सोनारी बाजार एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति के सलाहकार जमशेदपुर न्यायालय के अधिवक्ता एवं सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने 31.07.2025 को निम्न प्रकार के समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट करने हेतु आवेदन माननीय उपायुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक (जमशेदपुर), पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय यातायात पुलिस उपाधीक्षक जुस्को के पदाधिकारी,जीएनएससी के पदाधिकारी,सोनारी थाना प्रभारी और स्थानीय विधायक को दिया है।


1 :- एरोड्रम बाजार को समतल करके उसमें पेपर ब्लॉकलगा बीछवाने हेतु।
2 :- एरोड्रम बाजार में तीनों तरफ से लोहे की गेट बनी हुई है जिसकी मरम्मत होना काफी जरूरी है सुरक्षा के दृष्टिकोण से।
3 :- एरोड्रम बाजार की चार दिवारी कि जर्जर हालात मे है उसकी मरम्मत करवाने हेतु।
4 :- एरोड्रम बाजार के मेन रोड का चौड़ीकरण होना है जिसके चलते बाजार के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण न हो सके। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके इसीलिए मान्यवर से अनुरोध है कि एरोड्रम बाजार को नया लाइन के में स्थाई रूप से स्थानांतरण किया जाये।
5 :- एरोड्रम बाजार को नया लाइन में स्थापित करके बाजार के अंदर मंदिर प्रांगण में बुजुर्ग और महिलाओं को बैठने के लिए स्थान प्रदान करना।
6 :- एरोड्रम बाजार के अंदर एक हाईमास लाइट लगवा देने से बाजार के अंदर नशाखोरी और अड्डा बाजी से निजाद मिल सकता है।
7 :- एरोड्रम बाजार के आस-पास कोई शौचालय नहीं होने से सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
8:- बाजार परिसर में दबंग सब्जी विक्रेता द्वारा जगह-जगह जमीन अतिक्रमण कर खरीद बिक्री लाखों रुपए का अवैध कार्य किया जाता है।
9:- अपराधी एवं नशेड़ी गिरोह द्वारा छोटे-छोटे गरीब ग्रामीण क्षेत्र से आए सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली की जाती है इससे ग्रामीण क्षेत्र के आए सब्जी विक्रेताओं को मुक्ति प्रदान करने के लिये। (10)एवं सोनारी क्षेत्र की सड़कों की मरम्तिकरण होना अति आवश्यक
आवेदन पर विशेष ध्यान देते हुए इसे आने वाले दुर्गा पूजा से पहले निराकरण करने का प्रयत्न करें।
सुधीर कुमार पप्पू
सलाहकार सोनारी बाजार दुर्गा पूजा समिति एवं सचिव सोनारी थाना शांति समिति

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---