सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : मानवाधिकार परिषद सदस्यों ने बीते दिनो बोलानी लौह अयस्क खादान के सीजीएम मल्ला श्रीनिवासू से बीते शनिवार को मानवाधिकार परिषद सदस्य शिष्टाचार के नाते मिला। सदस्यों ने 5वर्षो से बंद पड़े बोलानी आईटीआई केंद्र को पुनः चालू कराने तथा बोलानी टाउनशिप क्षेत्रो के विभिन्न चौक चौराहे पर सीसी कैमरा लगाने आदि के साथ साथ अन्य समस्याओं के निदान हेतु वार्ता किया।

यह भी पढ़े : सड़क एवं फुटपाथ अतिक्रमण के विरुद्ध जागरूकता अभियान – माइकिंग के माध्यम से अपील
इस अवसर पर मानवाधिकार परिषद सदस्यों ने एक स्मृति चिन्ह एवं एक गुलस्ता देकर स्वागत किया।बोलानी सीजीएम ने मानवाधिकार परिषद सदस्यों को उक्त सभी समस्याओ के समाधान करने की बात कही।इस अवसर पर भूतपूर्व शिक्षक सह मानवाधिकार परिषद सदस्य -केसरी प्रसाद तिवारी, मानवाधिकार परिषद जोड़ा प्रखंड अध्यक्ष -नवी अहमद ,सदस्य-मुजफ्फरनग हुसैन, रोजालिन जोसेफ आदि थे।








