---Advertisement---

एचवीटीएल में अध्यक्ष व महामंत्री का हुआ भव्य स्वागत

By Riya Kumari

Published :

Follow
President and General Secretary received a grand welcome at HVTL

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एचवीटीएल में ऐतिहासिक बोनस समझौता होने के फलस्वरूप टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में प्रबंधन के वरीय अधिकारियों समेत काफी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढे : सुहागिन महिलाओं ने हरतालिका तीज हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

स्वागत कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष, महामंत्री एवं डिवीजन हेड समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि यूनियन मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास करती रही । आप सबों के धैर्य और भरोसे के बदौलत यूनियन अच्छा बोनस समझौता कराने में सफल हुई। इसके लिए आप सभी मजदूर भाईयों को शुभकामनाएं।

महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता हुई बोनस के साथ अन्य मजदूर भाईयों के हितों का भी ख्याल रखा जाना था । बोनस वार्ता के दौरान प्रबंधन का भी साकारात्मक सहयोग मिला ,  फलस्वरूप बेहतर बोनस हुआ और श आज हम सब खुशियां बांट रहे हैं।

सिंह ने कहा कि आप सबों की एकजुटता एवं यूनियन के प्रति भरोसा हमारी ताकत है । कौन क्या कहता है ? उसपर मत जाइए । हम एक – एक मजदूर भाई से सीधा संवाद कर सकते हैं। हर डिपार्टमेंट में यूनियन के कमेटी मेंबर है कोई भी मसला हो आप बेझिझक अपनी बातें उनसे कहिए । उन्होंने कहा कि बोनस से पहले तमाम कमेटी मेंबर से संवाद स्थापित किया गया , कमेटी मीटिंग हुई। सारी बातों को समझ बुझकर प्रबंधन के समक्ष रखा गया। अंततः यूनियन प्रबंधन को तमाम बातें समझाने एवं सहमति बनाने में सफल हुई। आज हमारे सभी मजदूर भाई खुश हैं। इसके लिए हरेक कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। स्वागत कार्यक्रम में जीएम शुभाशीष दास , सुरेश शर्मा, डीजीएम सुनील जायसवाल , यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर्स तथा एचवीटीएल  डिवीजन के काफी संख्या में मजदूर शामिल थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---