सोशल संवाद/डेस्क/Param Sundari Clearance: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ अपने रिलीज़ से पहले ही चर्चा में है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की इस फ्रेश ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वही सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट जारी किया है। सबसे खास बात यह रही कि फिल्म के किसी भी दृश्य को काटा नहीं गया। हालांकि, कुछ संवादों में बदलाव जरूर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से मलयालम फिल्मों तक: मोनालिसा भोसले की सादगी भरी आंखों से शुरू हुआ फिल्मी सफर
- फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘ब्लडी’ और ‘चर्च’ जैसे शब्दों को म्यूट किया गया है।
- गाली-गलौच वाले एक शब्द को बदलकर सबटाइटल में ‘इडियट’ लिख दिया गया है।
- “चर्च फादर” जैसे शब्द को भी स्क्रीनिंग के दौरान हटाया गया है।
फिल्म के लोकप्रिय रोमांटिक गाने ‘परदेसिया’ को बिना किसी बदलाव के पास किया गया है। वहीं, एंड क्रेडिट्स में गाना ‘सुन मेरे यार वे’ चलाने की मंजूरी दी गई है। ‘परम सुंदरी’ की रनटाइम 136 मिनट (करीब 2 घंटे 16 मिनट) तय हुई है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।








