---Advertisement---

90 मीटर पार करने के बाद भी तकनीक से संतुष्ट नहीं नीरज, आज डायमंड लीग फाइनल में उतरेंगे

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Diamond League Final

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Diamond League Final: भारत के गोल्डन बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मई में उन्होंने दोहा डायमंड लीग में शानदार 90.23 मीटर का थ्रो कर इतिहास रच दिया था। लंबे समय से चली आ रही 90 मीटर की दूरी को पार करने के बाद भी नीरज ने साफ कहा है कि वह अपनी तकनीक से पूरी तरह खुश नहीं हैं। 27 वर्षीय डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज का मानना है कि उनकी रन-अप काफी तेज़ है, लेकिन उन्होंने अभी तक उस स्पीड का पूरी तरह से फ़ायदा नहीं उठा पाए है।

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने IPL को कहा अलविदा, अब विदेशी लीग्स में दिखेगा स्पिन का जादू

उन्होंने कहा कि अगर वह बायां पैर सीधा रखते हुए सही ब्लॉक कर पाए, तो उनके थ्रो और भी बेहतर हो सकते हैं। नीरज ने यह भी बताया कि वह लगातार अपने कोच और दिग्गज खिलाड़ी जान जेलेजनी से सीखने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अपनी तकनीक को परफेक्ट बना सकें। उन्होंने दोहा में मिले 90 मीटर से ऊपर के थ्रो को अच्छा जरूर बताया, लेकिन इसे “तकनीकी रूप से परफेक्ट” मानने से इंकार कर दिया। मजाकिया अंदाज़ में नीरज ने कहा “जैवलिन में कुछ कहा नहीं जा सकता, कभी चार-पांच मीटर कम भी हो सकता है”।

बता दें आज यानी 28 अगस्त को नीरज चोपड़ा स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में उतरेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे से शुरू होगा। इस फाइनल में उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर से होगा। कुल सात खिलाड़ी इस फाइनल में चुनौती पेश करेंगे, जिनमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जूलियस येगो और त्रिनिदाद के केशॉर्न वॉलकॉट जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। बता दें नीरज चोपड़ा ने 2022 में यह खिताब अपने नाम किया था, लेकिन 2023 और 2024 में उन्हें उपविजेता का पद मिला। इस बार भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह फिर से डायमंड लीग ट्रॉफी जीतकर देश का मान बढ़ाएंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---