---Advertisement---

दीपिका-रणवीर ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में हुए शामिल

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : गणेश चतुर्थी 2025 का माहौल देशभर में पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी इस पावन पर्व में पूरे जोश और भक्ति के साथ भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह स्टार कपल मुकेश और नीता अंबानी के घर आयोजित गणेशोत्सव में शामिल होता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़े : गणपति बप्पा की भक्ति में लीन ये मुस्लिम सितारे, आस्था की मिसाल बना रहे हैं

न्यू पेरेंट्स बने दीपिका और रणवीर ने बप्पा के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। दोनों की सादगी और आस्था ने फैंस का दिल जीत लिया। दीपिका जहां भूरे रंग के एथनिक कुर्ते और हेयरबन में बेहद एलिगेंट लग रही थीं, वहीं रणवीर सिंह ने कुर्ता-पायजामा और हाफ जैकेट में ट्रेडिशनल अंदाज़ अपनाया। खास बात ये रही कि रणवीर का क्लीन शेव लुक भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म में उनका लंबा बाल और दाढ़ी वाला लुक वायरल हुआ था।

वीडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता फडणवीस, टीना अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी भी उत्सव का हिस्सा बनते दिखाई दिए। दीपिका-रणवीर को लंबे समय बाद एकसाथ किसी सार्वजनिक उत्सव में देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आए और सोशल मीडिया पर हार्ट इमोजी के साथ उनकी तारीफों की बौछार कर दी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ का लुक पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा चुका है। फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 5 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। दूसरी ओर, दीपिका फिलहाल अपने मदरहुड ब्रेक पर हैं, लेकिन जल्द ही वो अल्लू अर्जुन के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा वह ‘कल्कि 2898 ए.डी. 2’ और संभवतः शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ में कैमियो करती नज़र आ सकती हैं। बप्पा के चरणों में झुकते ये दो सितारे आज भी अपने स्टारडम से ज़्यादा अपनी संस्कृति और आस्था के लिए सराहे जा रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---