सोशल संवाद / डेस्क : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में 29 अगस्त 2025 शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही उमंग और जोश के साथ मनाया गया | इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे-योग,स्पीच,पोस्टर मेकिंग,स्लोगन राइटिंग,पिरामिड मेकिंग, आदि का आयोजन किया गया था |

ये भी पढ़े : जेवियर स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्साह, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया खेलों में भाग
जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उसका आनंद उठाया | इस कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद जी को नमन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा लिए गए खेल शपथ से हुआ, जिसमें सभी ने खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया | तत्पश्चात कुछ बच्चों ने अपने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से तो कुछ ने स्लोगन लिखकर और कुछ ने पोस्टर बनाकर दैनिक जीवन में खेल के महत्व और भविष्य में उससे होने वाले फायदे के विषय में बताया | बड़े बच्चों ने मानव पिरामिड बनाकर अपने अद्भुत संतुलन और टीम भावना को प्रदर्शित किया जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा| इस प्रकार यह पूरा कार्यक्रम हर्ष भरे माहौल में सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ








