सोशल संवाद /बड़बिल : बोलानी सेल संचालित अस्पताल मे बीते गुरूवार को स्वास्थ्य सुविधा के तहत एक केजुअल्टी रूम (इमरजेंसी रूम)का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिरेन्द्र कुमार तिवारी प्रभारी निदेशक ,बोकारो स्टील के हाथो किया गया।

ये भी पढ़े : 8वें वेतन आयोग में भत्तों पर संकट, कर्मचारियों और पेंशनर्स की बढ़ी चिंता
इस अवसर पर अतिथि के तौर पर सेल बोलानी के सीजीएम मल्ला श्रीनिवासू ,सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी,बोलानी सेल अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित रहे।इस अवसर मुख्य अतिथि ने इमरजेंसी रूम की महत्व के संबंध मे अपने विचार प्रकट किए।








