---Advertisement---

करम पूजा में शामिल हुईं विधायक पूर्णिमा साहू, दी शुभकामनाएं

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Karma Puja 2025

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Karma Puja 2025: प्रकृति और भाई-बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित आदिवासी समाज के प्रमुख पर्व करम पूजा बुधवार को पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू शहर के विभिन्न इलाकों में आयोजित करम पूजा में शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें: हजारीबाग जमीन घोटाला: निलंबित IAS विनय चौबे से एसीबी की पूछताछ, कई चौंकाने वाले खुलासे

विधायक पूर्णिमा साहू ने सीतारामडेरा क्षेत्र अंतर्गत उरांव समाज, भुइयां समाज और मुंडा समाज, तुरी समाज, मुखी समेत कई जगह पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि करम पूजा प्रकृति संरक्षण, भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है।

आज जब हम इस आधुनिक युग में शहरों की भागदौड़ और चकाचौंध में खोते जा रहे हैं तो करम पूजा हमें याद दिलाती है कि हमारी असली ताकत हमारी संस्कृति की जड़ों में है। यह पावन पर्व हमें एकता का संदेश देता है, जहां पूरा समाज बिना किसी भेदभाव के एकसाथ मिलकर यह उत्सव मनाते हैं।

वहीं, विधायक के आगमन पर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ करम गीत और नृत्य प्रस्तुत कर पर्व का उल्लास साझा किया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, समाजसेवी ललित दास, भाजपा सीतारामडेरा मंडल उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, मिथिलेश साव, उमेश साव रमेश नाग, बबलू खलखो, लखन कुजूर, विकास बाउरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---