---Advertisement---

गोविंदपुर जलापूर्ति में अनियमितता, पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से समाधान मांगा

By Riya Kumari

Published :

Follow
Irregularities in Govindpur water supply, Panchayat representatives sought solution from Deputy Commissioner

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /  जमशेदपुर  : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत 21 पंचायत के लाखों लोग योजना में वयाप्त अनियमितता के चलते हर महीने जलापूर्ति बाधित होने पर पंचायत प्रतिनिधिओं के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिलकर समस्या से अवगत कराया एवं इसके स्थायी समाधान हेतु उचित कदम उठाने की मांग किया ।

यह भी पढे : बोलानी में एटीएम बंद रहने से क्षेत्रवासियों को रही परेशानी

इस संबंध में जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष ने कहा कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अपने स्थापना काल से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।पूर्व के सरकार के करोड़ों के बंदरबाँट का खामियाजा आज क्षेत्र की जनता भुगत रही है ।जिला परिषद् डॉ परितोष सिंह ने वायप्त अनियमितता जैसे वर्ष 2015 से अभी तक अपूर्ण है,बची हुई बस्तियों में कनेक्शन का ना होना,पूर्व के कनेक्शन का हिसाब,पाइप लाइन के फटने से जगह जगह लीकेज,इंटक वेल की ख़राब स्थिति,अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति से अवगत कराया ।

पंचायत प्रतिनिधियों ने जलापूर्ति योजना के संचालन का जिम्मा जुस्को को देने के साथ साथ, उपभोक्ता से जलकर की वसूली , समस्या के स्थायी समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन का सुझाव दिया ।उपायुक्त महोदय ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द प्रखंड विकास पदाधिकारी को त्रिपक्षीय वार्ता आयोजन करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर उप प्रमुख शिव कुमार हँसदा,पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा,मनोज कुमार,सुशील कुमार यादव,संगीता पात्रों ,जस्मीन गुड़िया,सोनिया भूमिज,राजू  पात्रों मुख्य रूप से उपस्थित है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---